
हरिद्वार, 5 मार्च। मंगलवार को गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओ ने ममता सरकार का पुतला दहन कर ममता बनर्जी से इस्तीफे के मांग की।
महिलाओं के साथ बलात्कार से देश शर्मसार
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मे ममता बनर्जी के संरक्षण मे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे देशव्यापी प्रदर्शन किया गया। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार विभाग के विभाग संगठन मंत्री प्रशांत गौड़ ने बताया कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं के साथ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा बलात्कार की घटनाएं मानवता को झकझोर देने वाली हैं। तृणमूल कांग्रेस का पूरा नेतृत्व आरोपियों को बचाने में लगा हुआ है। यह सब 1946 में स्वतंत्रता-पूर्व संयुक्त बंगाल के नोआखाली की विध्वंसक घटना की याद दिला रहा है।
तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं और नाबालिग कन्याओं को चिन्हित कर उनका भयपूर्वक अपहरण कर पार्टी कार्यालय में लाकर अत्याचार और दुराचार के कई मामले सामने आए हैं, जो संपूर्ण मानवता को शर्मसार करने वाले हैं। प्रदर्शन करने वाले मे नगर अध्यक्ष राहुल सिंह गढ़वाल संयोजक अमन कुशवाहा, विभाग संयोजक विशाल भारद्वाज, तुषार, आर्यन, दीक्षान्त, देव सिंह, सेतवान, प्रवीण कुमार, आशीष राठी , हिमांशु, केशव यादव, पारस आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।