Ajay mohan semwal , Dehraun
राजधानी देहरादून में भूमाफिया के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस और जिला प्रशासन की सख्ती के दावों के बावजूद जीएमएस रोड स्थित पॉश और एमडीडीए स्वीकृत कॉलोनी रजत एनक्लेव की दीवार को दिनदहाड़े तोड़ दिया गया। आरोप है कि भूमाफिया अपनी निजी भूखंडों तक पहुंच बनाने के लिए कॉलोनी के भीतर से अवैध रास्ता खोलना चाहते थे।राजधानी देहरादून में भूमाफिया के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस और जिला प्रशासन की सख्ती के दावों के बावजूद जीएमएस रोड स्थित पॉश और एमडीडीए स्वीकृत कॉलोनी रजत एनक्लेव की दीवार को दिनदहाड़े तोड़ दिया गया। आरोप है कि भूमाफिया अपनी निजी भूखंडों तक पहुंच बनाने के लिए कॉलोनी के भीतर से अवैध रास्ता खोलना चाहते थे।निवासियों के अनुसार, पहले भी दो बार प्रयास किए गए, लेकिन इस बार कुछ महिलाओं को आगे कर कॉलोनी की दीवार तोड़ दी गई। इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। कॉलोनी के लोग इस दुस्साहसिक हरकत से भयभीत हैं और उन्होंने पुलिस-प्रशासन से आरोपितों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।