
डॉ .अजय मोहन सेमवाल
देहरादून,23 मार्च 2025!
परेड़ ग्राउन्ड़, देहरादून में प्रदेश के युवा यशस्वी मा. मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी की गरिमामय उपस्थिति में सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित भव्य विशाल जनसभा में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और अटल आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरित करने के साथ ही सूचना विभाग की विकास पुस्तिका ‘सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष’ और कैलेंडर ‘देवभूमि रजत उत्सव- संकल्प से सिद्धि’ का विमोचन किया। साथ ही कंटेंट क्रिएटर कंपटीशन का डिजिटल शुभारंभ भी किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के सशक्त नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बीते तीन वर्षों में भाजपा सरकार ने प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित करने के लिए अथक प्रयास किए हैं।
इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सदस्य श्री Naresh Bansal जी, माननीय संगठन महामंत्री भाजपा उत्तराखंड श्री Ajey Kumar जी, पूर्व महापौर व माननीय विधायक धर्मपुर श्री Vinod Chamoli जी, माननीय विधायक राजपुर श्री Khajan Dass जी, माननीय विधायक कैंट श्रीमती Savita Harbans Kapoor जी, माननीय विधायक विकास नगर श्री मुन्ना सिंह चौहान जी, माननीय विधायक रायपुर श्री Umesh Sharma Kau जी, पूर्व महापौर देहरादून श्री Sunil Uniyal Gama जी, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री Siddhartha Umesh Agarwal जी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, देवतुल्य कार्यकर्तागण व गणमान्यजन उपस्थित रहे।