कोटद्वार, 17 फरवरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय कोटद्वार की प्रचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय श्रीदेव सुमन टिहरी गढ़वाल के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा गया । जिसमें बीए, बीएससी, बीकॉम तृतीय वर्ष की BACK परीक्षा के परिणाम घोषित करवने के की मांग की गयी।
छात्रों की मांग है कि आने वाली 20 तारीख को को SI के फॉर्म भरने की अंतम तिथि है और, इसलिए छात्र चाहते हैं कि अंतिम तिथि से पहले BACK परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी जाए, ताकि छात्र प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले सके। ज्ञापन सौंपने वालों में विकास कुमार, आयुष त्रिपाठी, सौरभ रावत, अनिकेत डोगलचा, कृष्णकांत, प्रतीक आदि दर्जनों छात्र मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours