
देहरादून, 11 फरवरी। पशुधन प्रसार अधिकारी समेत इंटरमीडिएट अर्हता के कई पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 61.75 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से देहरादून व हल्द्वानी के 30 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया था।
30 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई यूकेएसएसएससी की परीक्षा
इस परीक्षा के माध्यम से पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी, अधिदर्शक (रेशम) तथा निरीक्षक रेशम के पदों के लिए चयन किया जाएगा। यह परीक्षा पूर्वाह्न बजे से एक बजे तक आयोजित की गई। आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के मुताबिक लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए 13971 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था, जिसमें से 8628 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस तरह लगभग 61.5 प्रतिशत अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी अप्रिय घटना या गड़बड़ी की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। लिखित परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति ली गई। आयोग द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों में जैमर की व्यवस्था की गई थी।