गढ़वाल विवि छात्र संघ चुनाव के लिए आज होगी वोटिंग, 10 हजार विद्यार्थी करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 

1 min read
श्रीनगर, 30 सितम्बर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसर बिरला-चौरास श्रीनगर, एसआरटी टिहरी और बीजीआर पौड़ी कैंपस में 1 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शुरू होंगे. मतदान दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा. इसके बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. संभावना है कि शाम 7 बजे तक तीनों परिसरों में मतगणना संपन्न होने के बाद विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी. तीनों परिसरों में 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे.
6 हजार से अधिक छात्र करेंगे मतदान
गढ़वाल विवि के बिरला परिसर में छात्र संघ चुनाव को देखते हुए कुल 14 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें परिसर के 6 हजार से अधिक छात्र-छात्रा मतदान करेंगे. खास बात है कि महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव नहीं होगा. इन दोनों पदों पर सभी उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया था. इस बार गढ़वाल विवि के छात्रसंघ चुनाव में 15 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे.
अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी मैदान में
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सतीश चंद्र सती ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जसवंत सिंह, जय हो छात्र संगठन से वीरेंद्र सिंह और इंडियन स्टूडेंट्स वॉइस से सौरभ चंद्र सानू की आपस में टक्कर होगी. वहीं उपाध्यक्ष पद पर छात्रम् छात्र संगठन ने अमन काला, छात्र शक्ति संगठन से राहुल चौधरी और निर्दलीय रोहित कुमार, सह-सचिव पद पर अमन मैखुरी और समरजीत तेवतिया, कार्यकारिणी सदस्य में राजदीप सिंह और शिवांक नौटियाल, कार्यकारिणी सदस्य (छात्रा प्रतिनिधि) में प्रिया कुमारी, प्रियंका और सृष्टि कोठियाल और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के आशीष पंत और आईसा से रोबिन सिंह चुनावी मैदान में हैं.
चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस फोर्स
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर विवि के बिरला परिसर में 19 उपनिरीक्षकों, दो एसएचओ, एक एडिशनल एएसपी, 1 सीओ समेत 1 प्लाटून पीएसी और 58 पुलिस जवान के साथ ही होमगार्ड और दमकल विभाग की टीमों को तैनात किया गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours