उत्तराखंड की पांच सीटों पर मतदान शुरू, 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

1 min read

देहरादून, 19 अप्रैल। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को 83,37,914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। चुनाव आयोग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग ने मतदान बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है।

2019 में 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। पांचों सीटों पर मतदान के बाद चार जून को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया, सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू होने से पहले सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल होगा।

शाम 5 बजे तक चलेगा मतदान
शाम को पांच बजे तक जो भी मतदाता अपने मतदेय स्थल के भीतर दाखिल हो जाएंगे, वे सभी वोट दे सकेंगे। वोट डालने के लिए वोटर आईडी के अलावा 12 अन्य दस्तावेज का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया, शाम तक 9,500 पोलिंग पार्टियां अपने मतदेय स्थल पर पहुंच चुकी थी। वे मतदान प्रारंभ होने की सूचना उपलब्ध कराएंगी।

विवाह कार्यों पर कोई रोक नहीं, अस्पताल खुले रहेंगे
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, परिवहन विभाग यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करता रहेगा। किसी भी आम नागरिक के लिए यातायात में कोई असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। विवाह कार्यों में लगे वाहनों पर भी प्रतिबंध नहीं होगा। सभी राजकीय चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, प्राथमिक और सीएचसी को 24 घंटे संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरी सेवाओं से जुड़े विभागों पेयजल, विद्युत, आपदा प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग भी सभी व्यवस्थाएं 24 घंटे संचालित करते रहेंगे, ताकि मतदाताओं और पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो।

प्रदेश में 1,365 क्रिटिकल और 809 असुरक्षित पोलिंग बूथ
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोगदंडे ने बताया, राज्य में 1,365 क्रिटिकल पोलिंग बूथ और 809 वलनरेबल पोलिंग बूथ चिह्नित किए गए हैं। क्रिटिकल बूथों पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जबकि वलनरेबल बूथ ऐसे हैं, जहां पिछले चुनाव में कोई हिंसात्मक घटना हुई होगी। इन पोलिंग स्टेशन पर पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था रहेगी। मतदान से 48 घंटे पूर्व सभी फ्लाइंग स्क्वॉड और स्टेटिक्स सर्विलांस टीम द्वारा सघन चेकिंग की जाती है। इसके दृष्टिगत राज्य में 293 फ्लाइंग स्क्वॉड और 252 स्टेटिक्स सर्विलांस टीम अलर्ट मोड पर रहेगी।

उत्तराखंड में कुल मतदाता-83,37,914
महिला मतदाता-40,20,038
पुरुष मतदाता-43,17,579
ट्रांसजेंडर मतदाता-297
सर्विस मतदाता-93,187
फर्स्ट टाइम वोटर-1,48,090
85 से अधिक आयु के मतदाता-65,160
दिव्यांग मतदाता-80,335
कुल पोलिंग स्टेशन-11,723

टिहरी लोकसभा के कुल मतदाता-15,77,664
गढ़वाल लोकसभा के कुल मतदाता-13,69,388
अल्मोड़ा लोकसभा के कुल मतदाता-13,39,327
नैनीताल लोकसभा के कुल मतदाता-20,15,809
हरिद्वार लोकसभा के कुल मतदाता-20,35,726

वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं
चुनाव के दौरान निजी वाहनों की आवाजाही भी जारी रहेगी। दूसरे राज्यों से आने वाले निजी वाहनों को चेकिंग से गुजरना होगा। अन्य किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है।

55 हजार से ज्यादा कर्मचारी लगे चुनाव ड्यूटी में
पोलिंग पार्टियों के लिए 55 हजार से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए हैं। 11,729 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य को पहुंच चुकी हैं। सुरक्षा में 65 कंपनी सीएपीएफ लगाई गई हैं। 20 कंपनी उत्तराखंड पीएसी की लगाई गई हैं। 15 हजार जवान होमगार्ड के मुस्तैद रहेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours