राजस्थान से हारकर बाहर हुई विराट कोहली की RCB, अब खिताब से 2 कदम दूर संजू सैमसन की सेना

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क, 22 मई। आईपीएल के इस 17वें सीजन में बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. अब राजस्थान टीम का अगला मैच क्वालिफायर-2 होगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर होगी।

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में धांसू प्रदर्शन करते हुए एलिमिनेटर मुकाबला जीत लिया है. यह मैच बुधवार (22 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। अब राजस्थान टीम खिताब से 2 जीत दूर है. उसका अगला मैच क्वालिफायर-2 होगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से टक्कर होगी. यह मुकाबला 24 मई को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में होगा. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री करेगी, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 26 मई को मुकाबला होगा।

यशस्वी के बाद पराग ने खेली मैच विनिंग पारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 173 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में राजस्थान ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों पर 45 रनों की आतिशी पारी खेली।

एक समय राजस्थान टीम ने 86 रनों पर तीसरा और फिर 112 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया था. तब दबाव में दिख रही राजस्थान को रियान पराग ने निकाला. पराग ने 26 गेंदों पर 36 रन बनाए. आखिर में शिमरोन हेटमायर ने 26 और रोवमैन पॉवेल ने नाबाद 16 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. RCB के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके।

राजस्थान की पारी का स्कोरकार्ड: (174/6, 19 ओवर)

क्वालिफायर-2
हैदराबाद Vs राजस्थान – चेन्नई – 24 मई

फाइनल
कोलकाता Vs क्वालिफायर-2 की विजेता – चेन्नई – 26 मई

कोहली-पाटीदार और लोमरोर ने RCB को संभाला
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 8 विकेट पर 172 रन बनाए. टीम के लिए रजत पाटीदार ने 34, विराट कोहली ने 33 और महिपाल लोमरोर ने 32 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इनके अलावा कैमरन ग्रीन ने 27 रन बनाए।

इन चारों के अलावा RCB टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. राजस्थान टीम के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि स्पिनर आर अश्विन को 2 सफलताएं मिलीं. ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours