मसूरी, 8 सितम्बर। पहाड़ों की रानी मसूरी में देवभूमि को शर्मसार करने की हरकत उजागर हुई है। यहां दुकान पर एक मुस्लिम युवक द्वारा चाय बनाते समय चाय के बर्तन में थूकने का मामला सामने आया है। इसका विरोध करने पर उसने संबंधत व्यक्ति को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। युवक द्वारा की गयी इस शर्मनाक हरकत से पर्यटकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
आरोपी नौसाद और हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हिमांशु ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह लाइब्रेरी चौक गांधी चौक पर मंगलवार को करीब सुबह 6.30 पर पहुंचा। उस समय वहां पर काफी पर्यटक व्यू प्वाइंट पर खड़े थे। वहीं लाइब्रेरी चौक पर एक रेहड़ी पर दो लड़के खड़े थे, जो सभी को चाय, मैगी, ब्रेड मक्खन बनाकर बेच रहे थे। हिमांशु ने भी वहीं पर रुककर चाय पी और वहीं से मसूरी के सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने लगा। तभी देखा कि उन दो लड़कों में एक लड़का चाय बनाते समय उसमें थूक रहा था, जो उसने वीडियो में रिकार्ड कर लिया। जब उसने उस लड़के को ऐसा गंदा काम करने से रोका तो वे दोनें लड़के उसके साथ गाली-गलौज करने लगे और उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
यूपी के रहने वाले हैं नौशाद और हसन अली
पुलिस ने बताया कि हिमांशु की शिकायत पर चाय बेचने बेचने वाले नौशाद पुत्र शेर अली निवासी शमशेर कालोनी खतौली मुजफ्फरनगर तथा हसन अली पुत्र शेर अली निवासी गड्डी खाना, किताबघर मसूरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दोनों मौके से फरार हो गये, जिन्हें पुलिस तलाश कर ही है।
+ There are no comments
Add yours