उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12 वीं के रिजल्ट 30 अप्रैल को होंगे जारी, जानिए कहां और कैसे कर सकेंगे डाउनलोड?

1 min read

देहरादून, 23 अप्रैल। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार इस महीने की आखिरी में खत्म हो जाएगा। क्योंकि उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 30 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे।

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को जारी किए जाएंगे।। इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 छात्रों ने परीक्षा दी है। वहीं, इसी दिन अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा। विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। ये परीक्षा परिणाम रामनगर के उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय से घोषित किये जायेंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही जारी होगा अंक सुधार द्वितीय रिजल्ट
इसके साथ ही अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट इस परीक्षा परिणाम की घोषणा रामनगर के एनेक्सी भवन में करेंगे। इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च तक हुई थी आयोजित
उल्लेखनीय है कि इस साल बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थीं। इसमें 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। दसवीं में 1,16,823 जबकि 12वीं में 94,914 परीक्षार्थियों ने बोर्ड एग्जाम दिया था। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और छह अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट की वेबसाइट पर जाएं।
अब उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट सामने होगा।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours