यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं टॉपर्स होंगे सम्मानित! जानिए अवॉर्ड के तौर पर क्या-क्या मिलेगा?

1 min read

लखनऊ, 17 अप्रैल। यूपी बोर्ड की तरफ से टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। माना जा रहा है कि आयोग की तरफ से रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 20 से 25 अप्रैल के बीच जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

पी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। माना जा रहा है बोर्ड की तरफ से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 20 से 25 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट की निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि बोर्ड रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा।

कॉपियों की हो चुकी है चेकिंग
यूपी बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग आखिरी मार्च में ही सामाप्त हो चुकी है। जिसके बाद से ही रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कुछ कागजी कार्रवाई के बाद रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं के रिजल्ट का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा। इस दौरान बोर्ड की तरफ से टॉपर्स लिस्ट सहित अन्य डिटेल्स भी जारी की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद अगर मार्कशीट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होगी तो स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours