प्रदेश को मिले 996 वन आरक्षी और सहायक लेखाकार, सीएम धामी युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

1 min read

देहरादून, 19 फरवरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी और सहायक लेखाकार परीक्षाएं पास करने वाले 996 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस मौके पर सीएम धामी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे राज्य के विकास में ईमानदारी से प्रयास करें।

हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र के आडिटोरियम में हुआ कार्यक्रम
सोमवार को गढ़ी कैंट स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र के ऑडिटोरियम में वन विभाग के नियुक्तिपत्र वितरण समारोह में सीएम ने 892 वन आरक्षी और 104 सहायक लेखाकारों को नियुक्तिपत्र प्रदान किए। नियुक्ति पाने वाले 104 सहायक लेखाकारों में 59 वन तथा 45 तकनीकी शिक्षा विभाग के शामिल हैं। विभाग के अधीन अप्रैल 2017 से अब तक समूह-ग के 4,406 पदों पर नियुक्ति की गई है, जिसमें जुलाई 2021 से अब तक 2,528 नियुक्तियां शामिल हैं।

धांधली पर अकुश लगाने के लिए नकल विरोधी कानूनी लागू
उन्होंने कहा कि, पूर्व की सरकारों में भर्ती प्रक्रियाओं में हो रही धांधली की शिकायतें को दूर कर हमने व्यापक बदलाव किया है। पहले की सरकारों में नौकरी के लिए विज्ञापन जारी होने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तक बहुत लंबा समय लग जाता था। उन्होंने कहा, भर्ती प्रक्रियाओं पर लगाए गए कलंक को मिटाने के लिए ही हमने राज्य में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours