नई दिल्ली, 3 फरवरी। मोदी ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का बड़ा एलान किया है। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने दी है। 96 साल के लालकृष्ण आडवाणी फिलहाल भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं। पीएम ने कहा, मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। शिष्य
दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने चले मोदी
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के बाद राष्ट्रवादी नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने के समीकरण तैयार कर दिए हैं। मोदी सरकार के इस निर्णय ने राजनीति में अंदर और बाहर दोनों ही जगह सियासी तौर साधने की कोशिश की है। भाजपा में नए नेतृत्व के काम संभालने के बाद आडवाणी को पहले राष्ट्रपति बनाने और फिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाए जाने को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर लिखा था। ऐसे में देश के सबसे सीनियर नेताओं में से एक आडवाणी को अब भारत रत्न से सम्मानित कर उनके प्रशंसक और समर्थक वर्ग को खुश और चुप कर दिया गया है।
पीएम मोदी ने ट्विटर ट्विट किया, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और दूरदर्शी रहे हैं।’
+ There are no comments
Add yours