श्रीनगर, 10 जुलाई। फीस में की गई वृद्धि वापस लेने समेत कई मांगों को लेकर बीते दस दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे गढ़वाल विवि के छात्रों के साथ कुलसचिव ने बैठक की। चार घंटे से अधिक समय तक चली वार्ता के दौरान छात्रों की अधिकांश मांगों को पूरा करने का विवि प्रशासन ने भरोसा दिया। छात्रों ने स्पष्ट किया कि लिखित रूप से आश्वासन मिलने के बाद ही वे आंदोलन खत्म करेंगे।
बुधवार को कुलसचिव प्रो़ आरके ढोडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में छात्रों ने फीस में की गई वृद्धि वापस लेने, बसों व एंबुलेंस के संचालन, यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षा के बाद रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश देने, गोपनीय अनुभाग में घुसने वाले बाहरी लोगों पर कार्रवाई करने, शोध छात्रों को मंच से डिग्री प्रदान करने, परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने समेत 16 सूत्री मांगें पूरा करने की मांग उठाई। फीस वृद्धि वापस लेने, गोपनीय अनुभाग में घुसने वालों पर कार्रवाई, छात्रों का दुर्घटना बीमा करने की मांग पर अधिकारियों ने सकारात्मक आश्वासन दिया लेकिन अन्य मांगों को कुलसचिव प्रो़ आरके ढोडी ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का बताकर विद्या परिषद में रखने की बात कही।
छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने कहा कि वे बीते 10 दिन से छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। जब तक सभी मांगों पर विवि प्रशासन लिखित रूप से कार्रवाई करने के निर्देश नहीं देता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। दोपहर ढाई बजे से शाम 6:30 बजे तक चली बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो़ एमएस नेगी, मुख्य नियंता प्रो़ बीपी नैथानी समेत विवि के अन्य अधिकारी शामिल रहे। इस मौके पर कैवल्य जखमोला, वीरेंद्र बिष्ट, पुनीत अग्रवाल, सौरभ रावत, साहिल, केशव, हरेंद्र, नीरज पंचोली, आकाश रतूड़ी आदि मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours