श्रीनगर के भाई-बहन आर्यन और आकृति ने रेसलिंग प्रो पंजा लीग में जीता गोल्ड

1 min read

श्रीनगर, 27 मई। उत्तराखंड स्टेटआर्म रैसलिंग प्रो-पंजा लीग के 80 किलोग्राम कैटेगरी में श्रीनगर के आर्यन कंडारी व 65 किलोग्राम कैटेगरी में आर्यन की बहन आकृति कंडारी ने गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियंस ऑफ चैंपियन उत्तराखंड का खिताब अपने नाम किया है।

दोनों भाई बहन अब 6-10 जून को नागपुर प्रो पंजा लीग में लेंगे हिस्सा
20साल के आर्यन कंडारी व 16 साल की आकृति कंडारी अब 6 से 10 जून तक नागपुर में नेशनल आर्म रेसलिंग में प्रतिभाग करेंगे और सितम्बर से दिल्ली में आर्म रेसलिंग प्रो-पंजा लीग रोहतक राउडी की टीम से खेलेंगे। बच्चों के पिता उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी बताते हैं कि उनके दोनों बच्चे आज एक अलग पहचान बनाकर इस खेल के माध्यम से अपने श्रीनगर और अपने उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।

आर्यन व आकृति की कामयाबी पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश असवाल, महामंत्री अमित बिष्ट, कोषाध्यक्ष सुमन जोशी, जिला महामंत्री दिनेश पंवार, जिला संयुक्त महामंत्री जगदीप रावत, जिला उपाध्यक्ष आनंद भंडारी, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश पँवार, हिमांशु अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,डांग व्यापार सभा अध्यक्ष सौरव पांडे, श्रीकोट व्यापार सभा के अध्यक्ष नरेश नौटियाल, महामंत्री त्रिभुवन राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण सहित नगर वासियों ने खुशी जाहिर की है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours