उत्तरकाशी, 8 दिसम्बर। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित जनपद के तमाम उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई. गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल घाटी में स्नोफॉल हुआ है. इस साल बारिश और बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। अमूमन नवंबर माह से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, बल्कि इसकी जगह केवल सूखी ठंड पड़ने से बच्चे और बड़े सभी सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे थे।
पिछले कई दिनों से खिली चटक धूप के बीच रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदलनी शुरू की. जिसके चलते जिले के तमाम क्षेत्रों में बदल छाए रहे. गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित मां गंगा के शीतकालीन पड़ाव मुखबा गांव आदि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. जिससे गंगोत्री व यमुनोत्री धाम क्षेत्र का तापमान करीब शून्य डिग्री तथा जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया.
चकराता/लोखंडी में बर्फबारी
जौनसार बावर के ऊंचाई वाले स्थानों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ है. चकराता के लोखंडी में बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ ही होटल व्यापारी काफी खुश है. किसानों के चेहरे भी बर्फबारी होने से खिल उठे हैं. इसके अलावा चकराता की छावनी बाजार में भी देर रात से हिमपात जारी है.
उधर, केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार को दोपहर बाद मौसम बदला और देर शाम को बर्फबारी शुरू हो गई। वहीं, चमोली जनपद में बदरीनाथ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार को देर शाम बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बूंदाबांदी होने से कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। चीन सीमा क्षेत्र के माणा पास, घस्तोली, बाड़ाहोती, सुमना क्षेत्र में देर शाम से बर्फबारी शुरू हो गई थी। यही हाल हेमकुंड साहिब क्षेत्र में भी रहा।
मसूरी में तापमान गिरकर 8 डिग्री तक पहुंचा
पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार को सुबह चटक धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और शहर में ठंडी हवा के साथ घने बादल छा गए। इससे शहर में कड़ाके की ठंड हो गई, तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शहर में साढ़े चार बजे अधिकतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया।
अगले दो दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों ने ऊंचाई वाले इलाकों में आठ और नौ दिसंबर को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार जताए हैं। इसके चलते प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान गिरने से ठिठुरन और भी बढ़ सकती है।
+ There are no comments
Add yours