रेलवे में टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि 22 जुलाई

1 min read

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा टीजीटी पीजीटी और प्राइमरी टीचर के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है इसमें भारतीय नागरिकों पुरुष और महिलाओं से संविदा के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 22 जुलाई रखी गई है।

आवेदन शुल्क, आयु सीमा तथा शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष तक होनी चाहिए इसमें आयु की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी। पीजीटी पद के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ होस्ट ग्रेजुएट और टीजीटी पद के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए इसके साथ ही संबंधित विषय में बीएड भी होना चाहिए इसके अलावा 4 वर्षीय ग्रेजुएट कोर्स वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

प्राइमरी टीचर पद के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास एवं बेसिक टीचर्स ट्रेनिंग में दो वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष होना चाहिए आरक्षित वर्गों को 5% अंकों में छूट दी गई है अभ्यर्थी हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने में सक्षम और कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होना चाहिए शिक्षक पात्रता परीक्षा क्वालीफाई होना चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।

रेलवे टीचर भर्ती चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार डॉक्यूमेंट, वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर उन्हें साक्षात्कार से पूर्व लिखित परीक्षा द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है। साक्षात्कार हेतु योग्य अभ्यर्थियों की सूची 3 अगस्त 2024 को जारी की जाएगी।

1717056012483-NCRCTDL_Advertisment_Hin2024

पीजीटी के लिए साक्षात्कार 5 अगस्त को, टीजीटी के लिए 6 अगस्त को और पीआरटी के लिए 7 अगस्त एवं 8 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इसमें साक्षात्कार का समय सुबह 8:30 से रहेगा इसमें चयनित अभ्यर्थियों को पदों के अनुसार 21,250 से 27,500 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

रेलवे टीचर भर्ती आवेदन प्रक्रिया
जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छे से देख लेना है इसके बाद आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर लेना है एक से अधिक पद के लिए आवेदन अभ्यर्थियों को अलग-अलग लिफाफे में करना होगा।

आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है सभी आवश्यक दस्तावेज सेल्फ अटेस्टेड करके लगाने हैं इसके बाद उपयुक्त आकर के लिफाफे में डालकर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज देना है आवेदन फार्म रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से अंतिम तिथि को दोपहर 3:00 बजे तक या इससे पहले पहुंच जाना चाहिए।

आवेदन फॉर्म शुरू: 18 मई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 22 जुलाई 2024
आवेदन फार्म के लिए लिए यहां क्लिक करें: https://ncr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1717056012483-NCRCTDL_Advertisment_Hin2024.pdf

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours