हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स में ऑपरेटर पदों पर निकली भर्ती, 5 अक्टूबर तक भरें फॉर्म

1 min read

बढिया नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी जानकारी सामने आ रही है। भारत सरकार की कंपनी हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विभिन्न विभागों में ऑपरेटर की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन एचएएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.hal-india.co.in पर आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो चुके हैं। वहीं ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 अक्टूबर 2024 है। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल्स
ऑपरेटर की यह भर्ती हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के एवियोनिक्स प्रभाग, कोरवा यूपी के लिए है। किस विभाग के लिए ऑपरेटर की कितनी रिक्तियां निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल में विस्तार से देख सकते हैं।
ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/कैमिकल 18, ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल/टर्निंग/फिटिंग/वेल्डिंग 16, ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक्स 44, ऑपरेटर इलेक्ट्रोप्लेटिंग/लैब 02, ऑपरेटर वेल्डिंग 01.

योग्यता
एचएएल ऑपरेटर की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड/विषय में NAC/ITI/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा/B.Sc की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित जानकारी विस्तार से जानने के लिए अभ्यर्थी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। डाउनलोड करें- https://hal-india.co.in/backend//wp-content/uploads/career/ADVERTISEMENT%20WITH%20ATTACHMENTS_1726675659.pdf

सैलरी
एचएएल की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 5 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों को ऊपरी एज लिमिट में छूट दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 22,000-23,000 रुपये प्रति महीना वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा अलग से वेतन भत्ते भी मिलेंगे। वहीं सेलेक्शन के बाद अभ्यर्थियों की पोस्टिंग अमेठी, यूपी के डिवीजन में की जाएगी।

चयन प्रक्रिया
ऑपरेटर के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इसमें अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत या इससे ऊपर और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने होंगे। लिखित परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। जिसमें जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, रीजनिंग और डिसीप्लीन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि यह वैकेंसी चार साल के कॉन्ट्रेक्स बेस पर की जा रही है। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours