असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लोक सेवा आयोग ने जारी की संशोधित मैरिट लिस्ट

0 min read

देहरादून, 15 फरवरी। विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने संशोधित मेरिट लिस्ट जारी की है। इसमें अंग्रेजी, अर्थशास्त्र व जंतु विज्ञान के विषय शामिल हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा है कि इन तीनों विषयों के साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की संख्या निर्धारित पद के सापेक्ष दोगुनी से कम होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

अंग्रेजी, अर्थशास्त्र व जंतु विज्ञान विषयों के लिए अभिलेख एक मार्च तक भेजने होंगे
आयोग के मुताबिक परीक्षा परिणाम निर्माण प्रक्रिया नियमावली के संशोधन के अनुसार पदों के सापेक्ष एपीआई की मेरिट के आधार पर अतिरिक्त अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। रावत ने कहा है कि नवीन शॉर्ट लिस्ट अभ्यर्थियों के संबंध में सूचना आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की गई है। नए शॉर्ट लिस्ट अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में किए गए दावों से संबंधित अभिलेख आयोग कार्यालय में 1 मार्च तक उपलब्ध कराए जाने हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 1 मार्च के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी अभिलेख पर विचार नहीं किया जाएगा।

इसके साथ ही आयोग ने यह भी सूचित किया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, जंतु विज्ञान तथा गृह विज्ञान के अभ्यर्थियों की निरस्त सूची के संबंध में कुछ अभ्यर्थियों ने प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए थे। आयोग ने प्रत्यावेदनों का निस्तारण कर संबंधित जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours