इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करने का मौका, फ्लाइंग, टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर हो रही है वायुसेना भर्ती

1 min read

इंडियन एयरफोर्स में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अपने सपने को सच करने का बेहतरीन अवसर है। हाल ही में भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग, टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीवार आइएएफ की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय वायुसेना में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के जरिए फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो गई है। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जून 2024 है। इसके बाद एप्लिकेशन की विंडो बंद हो जाएगी। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पद से संबंधित सभी डिटेल्स पर जरूर गौर करें।

इंडियन एयरफोर्स की इस भर्ती के जरिए तीन ब्रांचों में रिक्त 277 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। पदों की संख्या आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।

AFCAT टेक्निकल के पद
AFCAT फ्लाइंग 29, AFCAT ग्राउंड ड्यूटी 156, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स (AE (L))111 पद, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स (AE (M)) 45 पद

AFCAT ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल पद
प्राशसनिक पद 54, लॉजिस्टिक पद 17, अकाउंटैट्स 12, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल 9, ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल 17, मीटियोरोलॉजी एंट्री 10.

आयुसीमा
इन सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। ऐसे में उम्मीदवार जिस पर पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उससे संबंधित जरूरी डिटेल्स आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आयुसीमा की बात करें तो AFCAT फ्लाइंग बैच के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल/ नॉन टेक्निकल के लिए अधिकतम उम्र 26 वर्ष निर्धारित की गई है। एनसीसी और मीटियोरोलॉजी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में उपलब्ध डिटेल्स को देखें।

AFCAT Entry में अप्लाई करने के दौरान सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एनसीसी स्पेशल और मीटियोरोलॉजी के लिए किसी तरह की एप्लिकेशन फीस नहीं रखी गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours