लखनऊ यूनिवर्सिटी से MBA, BBA ऑनलाइन करने का मौका, IMS लेगा दाखिला, जान लें फायदे

1 min read

लखनऊ, 27 जुलाई। एलयू में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (IMS) में भी ऑनलाइन MBA और बीबीए कोर्स शुरू होगा। इसके अलावा एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स भी शुरू किया जाएगा। यह फैसला शुक्रवार को आईएमएस की गवर्निंग बोर्ड की बैठक में लिया गया।

एलयू न्यू कैंपस में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (आईएमएस) संचालित है। शुक्रवार को आईएमएस की गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। गवर्निंग बोर्ड की अध्यक्षता वीसी प्रो. आलोक कुमार राय ने की। वीसी ने बताया कि बैठक में 2024-25 बीबीए यूजी के संशोधित कोर्स को मंजूरी दे दी गई।

बीबीए पाठ्यक्रम को एआईसीटीई और 2023 के एलयू यूजी अध्यादेश के अनुसार तैयार किया गया है। इसके अलावा बैठक में बीबीए और एमबीए कोर्स ऑनलाइन शुरू करने की चर्चा की गई। बैठक में दोनों ही कोर्सों को ऑनलाइन शुरू करने की अनुमति दी गई है। आईएमएस की ओएसडी प्रो. विनीता काचर ने बताया कि ऑनलाइन एमबीए में नियमित वित्त एवं नियंत्रण, मानव संसाधन, विपणन और अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय में स्पेशलाइजेशन किया जा सकता है।

एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स कार्यक्रम को शुरू करने की अनुमति गवर्निंग बोर्ड ने दी है। अब इन दोनों ही प्रस्तावों को बोर्ड ऑफ स्टडीज और अकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा। ओएसडी का कहना है कि सत्र 2024-25 से एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स का कोर्स शुरू हो जाएगा। इसमें 60 सीटें हैं।

इसके अलावा इसी सत्र से दोनों ऑनलाइन कोर्स भी शरू कर दिए जाएंगे। रिडिफ्यूजन, ब्रांड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ.संदीप गोयल और आईएचसीएल में उपाध्यक्ष वीतिका जोशी देवरस ऑनलाइन शामिल हुए। इसके अलरवा बैठक में आईएमएस के निदेशक प्रो.पीके सिंह, कला संकाय के डीन तिरुचिरापल्ली, रजिस्ट्रार/परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी समेत कई अन्य लोग शामिल हुए थे।

ऑनलाइन एमबीए, बीबीए से क्या फायदा होगा?
ऑनलाइन एमबीए और बीबीए कोर्स शुरू होने से लखनऊ यूनिवर्सिटी को काफी फायदा होगा। एलयू की आय में बढ़ोतरी होगी। इसे अलावा ऑनलाइन कोर्सों के शुरू होने से अलग-अलग नेशनल और इंटरनेशनल रैंकिंग में भी फायदा होगा। हालांकि ऑनलाइन कोर्सों और ऑफलाइन कोर्सों दोनों का दबाव शिक्षकों पर पड़ेगा।

वहीं, स्टूडेंट्स को इसका काफी फायदा होगा। वह नौकरी के साथ भी इन कार्सों को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा पारंपरिक एमबीए कोर्सेज की तुलना में ऑनलाइन एमबीए और बीबीए कोर्स काफी किफायती होते हैं। ऑनलाइन एमबीए और बीबीए दोनों ही बेहतरीन विकल्प हैं जो करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद कर सकते हैं। हालांकि इन कोर्सेज को चुनते समय आपको अपनी रुचि और करियर के लक्ष्यों को ध्यान में रखना चाहिए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours