अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एसएसएस थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा में ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित

1 min read
नैनीडांडा/पौड़ी , 2 अप्रैल। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बीपी उनियाल की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शक्ति शाह कम्युनिटी एवं जेंडर एक्सपर्ट (APFBC) सीनियर प्रोजेक्ट कंसल्टेंट्, EYLLP गुहाटी आसाम द्वारा छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विशेषकर बालिकाओं एवं महिलाओं को सलाह दी गयी । महिलाएं अपने आपको मानसिक, आर्थिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से इतना सशक्त बनाएं कि उनके विकास के मार्ग में भाषा, शिक्षा, संस्कृति, लैंगिग भेदभाव, एवं जाति किसी प्रकार से बाधक न बन पाए।
महाविद्यालय के प्राचार्य बीपी उनियाल द्वारा सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में प्रो. इंदु तिवारी द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला उत्पीडन निवारण प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. अंजना शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. एचसी जोशी, सीबी ध्यानी, डॉ. अर्चना एवं समस्त शिक्षक एवं स्टाफ व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours