एनटीपीसी में जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए आफशियल वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन शुरू

1 min read
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NPTC) में जूनियर एग्जीक्यूटिव की नई भर्ती आ गई है। इस भर्ती के लिए 14 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने और आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2024 है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
वैकेंसी डिटेल्स
एनटीपीसी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी है, जिसमें जॉब पाने का यह सबसे बढ़िया मौका है। इस वैकेंसी के जरिए जूनियर एग्जीक्यूटिव (बायोमास) की नियुक्ति की जाएगी।
सामान्य 22, ईडब्ल्यूएस 05, ओबीसी 13, एससी 07, एसटी 03, कुल 50
योग्यता:- एनटीपीसी जूनियर एग्जीक्यूटिव की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान से बी.एससी (B. Sc) एग्रीकल्चरल साइंस स्ट्रीम से होना चाहिए। इस जॉब प्रोफाइल में अभ्यर्थियों का काम किसानों और जनता के बीच बायोमास के बारे में जागरुकता फैलाने के साथ-साथ अपशिष्ट और बायोमास के प्रबंधन, उपयोग और वैकल्पिक उपयोगों के बारे में बताना है। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।
आयुसीमा- एनटीपीसी की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 28 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों को ऊपरी उम्र में छूट का प्रावधान भी किया गया है।
सैलरी- जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी आवास/एचआरए/चिकित्सा सुविधा भी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। हालांकि उम्मीदवारों की संख्या सीमित करने के लिए स्क्रीनिंग/शॉर्टलिस्टिंग/चयन परीक्षा भी आयोजित हो सकती है।
आवेदन शुल्क- ऑनलाइन आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीएच वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
इस भर्ती में अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर लॉगइन करके ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन का कोई अन्य माध्यम स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours