पौड़ी/थलीसैंण़/पाबौ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बलिदानी राइफलमैन जसवंत सिंह रांसी स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने योग शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने योग को जीवनशैली में शामिल करने का आह्वान किया। कहा कि प्रत्येक डिग्री कॉलेज में एक-एक योग प्रशिक्षक की तैनाती की जाएगी। प्रदेश के 1800 वेलनेस सेंटरों में भी योग प्रशिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इस दौरान योग प्रशिक्षकों ने अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, वज्रासन, ताड़ासन सहित विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास किया।
विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि नियमित रूप से योग करने से मन व शरीर स्वस्थ रह सकेगा। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि योग सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, डीएम डॉ. आशीष चौहान, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, सीडीओ अपूर्वा पांडे, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका आदि अधिकारी व कर्मचारियों व लोगों ने योगाभ्यास किया। दूसरी ओर आह्वान संस्था व भाजयुमो की ओर से बदरीनाथ धर्मशाला में योग शिविर लगा।
पाबौ ब्लॉक में आयोजित शिविर में ब्लॉक प्रमुख डॉ. रजनी रावत, नगर पंचायत थलीसैंण में अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सिंह सजवाण आदि मौजूद रहे। वहीं थलीसैंण के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल नौड़ी परिसर में योग अनुदेशक विजय रतूड़ी ने स्वास्थ्य कर्मियों व लोगों को योगाभ्यास कराया।
+ There are no comments
Add yours