अयोध्या, 18 अगस्त। भगवान राम की नगरी में राम भक्तों की सुविधा को लेकर एक और बड़ा कदम राम मंदिर ट्रस्ट ने उठाया है. राम लला के भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब राम मंदिर ट्रस्ट अपने खुद के प्लेटफार्म के जरिए रामलला के प्रमुख आरतियों का सीधा प्रसारण करेगा. इससे राम भक्त घर बैठे रामलला की आरती से सीधे जुड़ सकेंगे. राम मंदिर ट्रस्ट इसको लेकर के तैयारी शुरू कर चुका है. राम मंदिर ट्रस्ट की मानें तो जल्द ही घर बैठे राम भक्त रामलला के आरती में शामिल हो सकेंगे. अभी भगवान राम लाल की चार तरह की प्रमुख आरतियां होती हैं.
जिनमें सुबह मंगला आरती, श्रृंगार आरती, दोपहर में भोग आरती, शाम को संध्या आरती और रात को शयन आरती की जाती है. भगवान राम लला की तीन प्रमुख आरतियों का सीधा प्रसारण करने की तैयारी अब राम मंदिर ट्रस्ट कर रहा है. बताते चलें कि अभी रामलला की सुबह की पहली आरती दूरदर्शन के माध्यम से दिखाई जा रही है. लेकिन अब राम मंदिर ट्रस्ट जल्द ही राम लला के सभी प्रमुख तीन आरतियों का सीधा प्रसारण करेगा. ताकि राम भक्त घर बैठे रामलाल की आरती का आनंद ले सकें.
दूरदर्शन पर होता है सुबह की आरती का प्रसारण
राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे दूरदर्शन के माध्यम से सुबह की आरती का सीधा प्रसारण किया जाता है. लोगों ने दूरदर्शन को देखना ही बहुत कम कर दिया है. राम मंदिर ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट अपना खुद का एक प्लेटफार्म बनाने जा रहा है. हमारे यहां जो प्रमुख आरती रामलाल हो रही है उसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. श्रद्धालु घर बैठे आरती का दर्शन लाइव भी कर सकता है. जल्द ही आरती के सीधा प्रसारण के लिए राम मंदिर परिसर में कैमरे और इक्विपमेंट लगाए जाएंगे.
+ There are no comments
Add yours