नई दिल्ली, 23 मई। अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेजों लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को उड़ाने की धमकी एक ईमेल के जरिये मिली है। इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है और जांच शुरू कर दी गई, लेकिन दोनों कालेज में कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक शाम 4: 38 बजे एक कॉल आई इसमें दोनों कालेज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। तत्काल दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता, बम का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम ने दोनों कालेज की इमारतों की तलाशी ली।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, वहीं, डीसीपी ने बताया कि कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, यह फर्जी कॉल है। लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। इससे पहले कल यानी बुधवार को नार्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी मेल के जरिए मिली थी। जांच में यह बोगस निकला, नॉर्थ ब्लॉक में ही गृह मंत्रालय है। 7 मार्च को रामलाल आनंद कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिससे कॉलेज में हड़कंप मच गया था। पिछले कुछ हफ्तों में स्कूलों और अस्पतालों सहित राष्ट्रीय राजधानी में कई प्रतिष्ठानों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले हैं।
पूर्वी दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को 30 अप्रैल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जबकि 1 मई को रूस स्थित एक मेलिंग सेवा कंपनी से 150 से अधिक स्कूलों को धमकी मिली थी। दिल्ली में बीस अस्पतालों, आईजीआई हवाई अड्डे और उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय को 12 मई को साइप्रस स्थित एक मेल सेवा कंपनी से ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी। दिल्ली के सात अस्पतालों और तिहाड़ जेल को 14 मई को साइप्रस स्थित एक ही मेलिंग सेवा कंपनी से बम की धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस ईमेल बम की धमकी की जांच कर रही है।
+ There are no comments
Add yours