नई दिल्ली, 13 जून। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यूजी एनईईटी 2024 पर बड़ी खबर आई है। आखिरकार नीट में धांधली के आरोपों को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने बड़ा कदम उठाया है। परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी NTA ने नीट यूजी 2024 ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए हैं। इसी के साथ 1563 स्टूडेंट्स का नीट स्कोरकार्ड रद्द कर दिया है। ये वे छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें NEET Grace Marks दिए गए थे। अब इन बच्चों का नीट रिजल्ट कैंसिल कर दिया गया है।
नीट का मसला कुछ हद तक सुलझ गया है। बच्चों की ग्रेस मार्क्स की टेंशन अब खत्म हो चुकी है। हालांकि उन 1563 स्टूडेंट्स के लिए मुश्किल बढ़ गई है जिन्हें ये एक्स्ट्रा नंबर मिले थे, क्योंकि अब इन्हें नीट परीक्षा दोबारा देनी होगी। हालांकि एनटीए ने दो आधारों पर NEET Result तैयार करने की बात कही है। इसी के साथ नीट री-एग्जाम डेट 2024, टाइम समेत पूरी जानकारी के साथ नया neet.nta.nic.in 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
23 जून को दोबारा होगी परीक्षा
नीट का एग्जाम दोबारा से रविवार, 23 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा। ये परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी। नीट री एग्जाम एडमिट कार्ड 2024 डेट अभी नहीं बताई गई है। लेकिन उम्मीद है कि नया हॉल टिकट 20 जून तक जारी कर दिया जाएगा। दोबारा होने वाली नीट परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को आएगा।
NEET Counselling 2024 पर रोक नहीं
इन सभी अपडेट्स के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग 2024 पर रोक नहीं लगाई है। हालांकि, नीट यूजी काउंसलिंग में कोई अड़चन न आए, इसके लिए जल्द से जल्द नीट परीक्षा दोबारा ली जा रही है और एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट की डेट भी तय कर दी गई है।
दो आधारों पर मिलेंगे नंबर
नया नीट रिजल्ट बनाने के लिए एनटीए ने दो आधार तैयार किए हैं- पहला- फिर से नीट की परीक्षा देकर। पुराना रिजल्ट रद्द होगा और Reexam में जो नंबर मिलेंगे, उसके आधार पर नई रैंक मिलेगी। दूसरा- स्टूडेंट्स चाहें तो दोबारा नीट एग्जाम न देने का विकल्प भी चुन सकते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें उनके पुराने नंबर पर रैंक अलॉट की जाएगी। लेकिन उस पुराने नंबर में से ग्रेस मार्क्स माइनस कर दिए जाएंगे। उसके बाद दो नंबर बचेंगे, उसी पर उनका फाइनल नीट रिजल्ट बनेगा।
फिर से जारी होगा स्कोरकार्ड
जिन बच्चों को नीट में Grace Marks दिए गए थे, उनके पुराने स्कोरकार्ड रद्द कर दिए गए हैं। अब उनके लिए नया नीट स्कोरकार्ड 2024 जारी किया जाएगा। ये 30 जून को री नीट रिजल्ट के बाद exams.nta.ac.in/NEET UG वेबसाइट पर जारी होगा। हालांकि एनटीए ने अभी ये नहीं बताया है कि नीट 2024 क्वालिफाई करने वाले बाकी स्टूडेंट्स के लिए फिर से स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा या नहीं। क्योंकि इन 1563 विद्यार्थियों के नंबर बदलने से जब इनकी NEET Rank बदलेगी, दो अन्य छात्र छात्राओं की नीट रैंक पर भी असर पड़ेगा।
बदल जाएगी पूरी मेरिट लिस्ट
1563 बच्चों का नीट रिजल्ट रद्द होने और इनके लिए नीट री-एग्जाम कराए जाने के बाद फाइनल स्कोर का असर पूरी नीट मेरिट लिस्ट पर पड़ेगा। इन बच्चों के मार्क्स बदलते ही इनकी नीट ऑल इंडिया रैंक भी बदलेगी। इसी के साथ पूरी NEET 2024 Merit List भी बदल जाएगी। लाखों बच्चों की रैंक पर असर पड़ेगा। ऐसे में एनटीए को फिर से NEET Rank List 2024 जारी करने की जरूरत होगी।
+ There are no comments
Add yours