महक चौहान ने भारतीय रग्बी टीम में बनाई जगह, मलेशिया में होने वाली चैंपियनशिप में हुआ चयन

1 min read

रुड़की, 26 सितम्बर। एशिया रग्बी अंडर-18 चैंपियनशिप में पहाड़ की बेटी उत्तरकाशी के छोटे से गांव भदासू गुडगाड़ मोरी की रहने वाली महक चौहान का भारतीय रग्बी टीम में चयन हुआ है। यह चैंपियनशिप मलेशिया के जोहल में 28 और 29 सितम्बर को होने जा रही है। इस खेल में देश की 12 बालिकाओं का चयन हुआ है उनमें से एक उत्तराखंड की महक चौहान भी शामिल है।

उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं कोच आयुष सैनी ने बताया की महक चौहान पहले भी इंडिया कैंप कर चुकी है। उस समय महक चौहान को सफलता नहीं मिली थी। दूसरी बार इंडिया कैंप में महक चौहान को सफलता हासिल हुई।

महक चौहान साईंग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर की छात्रा है। महक चौहान के पिता शिक्षक हैं। उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन कोषाध्यक्ष एवं कोच आयुष सैनी और सचिव यशवंत सिंह, फिटनेस ट्रेनर आकाश सिंह ने महक चौहान को चयन पर बधाई दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours