डॉ. अजय मोहन सेमवाल। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में अब बाल चिकित्सा (पीडियाट्रिक्स) में भी एमडी कोर्स किया जा सकेगा। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने कॉलेज में सात सीटों की मंजूरी के साथ कोर्स की मान्यता दी है। इन सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया शीघ्र ही नीट के माध्यम से शुरू की जाएगी।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए एमडी कोर्स के तहत 100-100 सीटें प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे प्रदेश में सुपर स्पेशियलिस्ट चिकित्सकों की कमी को दूर किया जा सकेगा। एमडी कोर्स में अधिक से अधिक सीटों की स्वीकृति के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एनएमसी को प्रस्ताव भेजा है।
वर्तमान में प्रदेश के तीन राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून, श्रीनगर और हल्द्वानी में पीजी कक्षाएं चल रही हैं। इनमें एनएमसी से 19 पाठ्यक्रमों में कुल 174 सीटों की स्वीकृति है। दून मेडिकल कॉलेज में 53, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज 52 और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 69 सीटें शामिल हैं।
दून मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी पाठ्यक्रम के तहत चार सीट, एनाटोमी, माइक्रोबायोलॉजी, ऑप्थल्मोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक्स व जनरल मेडिसिन में तीन-तीन, पैथोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन व ईएनटी में दो-दो, फिजियोलॉजी, एनस्थेसियोलॉजी व सर्जरी में पांच-पांच, ओबीजी में नौ व बायोकेमिस्ट्री पाठ्यक्रम में एक सीट है।
+ There are no comments
Add yours