आगरा, 29 फरवरी। यूपी बोर्ड के इंटर गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही सोशल मीडिया पर पेपर वायरल हो गया। प्रश्नपत्रों के लीक होने का पता चलते ही अधिकारियों की सांसें अटक गयी। मिलान में प्रश्नपत्रों के कोड आदि समान पाए गए। आगरा के अलावा मैनपुरी में भी प्रश्नपत्र वायरल होने की चर्चा है। वहीं DIOS की ओर से फतेहपुर सीकरी थाने में अतर सिंह इंटर कॉलेज, रौझौली किरावली के केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
गुरुवार को दूसरी पाली में था गणित और जीव विज्ञान का पेपर
गुरुवार को परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर 2 से 5ः15 बजे तक में गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा थी। हाईस्कूल का कृषि का प्रश्नपत्र भी चल रहा था। करीब 3 बजे व्हाट्सएप पर जीव विज्ञान और गणित के प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी वायरल हो गयी। मोबाइल पर प्रश्नपत्र देखकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए। आननफानन प्रश्नपत्र को डिलीट किया गया लेकिन तब तक खबर फैल गई। जिला परीक्षा पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने जांच के निर्देश दिए। उधर, इस मामले में DIOS की ओर से फतेहपुर सीकरी के अतर सिंह इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।
कंप्यूटर ऑपरेटर की कारस्तानी
आगरा में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के सुरक्षा किले में एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने सेंध लगा दी। सोशल मीडिया पर गणित और जीव विज्ञान का प्रश्न पत्रों के फोटो वायरल होने के बाद शिक्षा अधिकारियों की नींद टूटी। फोटो वायरल करने वाले मोबाइल नंबर की जांच कराई गई। यह नंबर एक कंप्यूटर ऑपरेटर का निकला है।
विनय चौधरी ने वायरल किए प्रश्न पत्र
प्रश्न पत्रों के फोटो वायरल करने वाला मोबाइल नंबर अतर सिंह इंटर कॉलेज रौझोली किरावली के कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी का निकला। उसके खिलाफ थाना फतेहपुर सीकरी में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ.गजेंद्र सिंह के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रश्न पत्रों के फोटो किस उद्देश्य से वायरल किए गए, यह जांच के बाद सामने आएगा।
+ There are no comments
Add yours