देहरादून, 3 मार्च। भाजपा महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व मे टिहरी लोकसभा की चौथी बार की प्रत्याशी पहली लिस्ट में प्रत्याशी घोषित होने पर श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह (सांसद टिहरी) का भव्य स्वागत महानगर कार्यालय में किया गया।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि महारानी को चौथी बार पुनः केंद्रीय नेतृत्व में टिहरी लोकसभा की सम्मानित जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है, इसके लिए में प्रधानमंत्री का टिहरी लोकसभा की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं। सांसद एवं प्रत्याशी टिहरी लोकसभा माला राज्य लक्ष्मी शाह जी ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि आप सभी भाजपा के देव तुल्य कार्यकर्ता हैं।
जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगी : माला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगी। प्रधानमंत्री मोदी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं। उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा है। टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से मेरा अत्यंत आत्मीय रिश्ता है। यहां की जनता ने तीन बार सांसद के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का सौभाग्य दिया है। एक बार पुनः पार्टी ने अपने इसी परिवार की सेवा का अवसर दिया है। प्रधानमंत्री देश की जनता के हृदय में हैं। उन्होंने कहा कि हम सब लोग मिलकर टिहरी लोकसभा एवं देवभूमि की ओर से नरेंद्र मोदी को देश का पुनः प्रधानमंत्री बना सकें इसी संकल्प के साथ आप सभी का धन्यवाद।
कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, सविता कपूर, उमेश शर्मा एवं दर्जाधारी मधु भट्ट ने शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों, सुनील शर्मा, रतन सिंह चौहान, बबीता सहोत्रा, उमा तिवारी, महानगर मंत्री संदीप मुखर्जी, देवेंद्र पाल मोंटी, मोहित शर्मा, विनोद शर्मा, मोतीराम, भगवत प्रसाद मकवाना, हरीश डोरा, प्रदीप कुमार, अक्षत जैन, विपिन खंडूरी, रंजीत सेमवाल, जयपाल बाल्मीकि तथा सभी मंडल अध्यक्ष मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री गण एवं महानगर के सम्मानित कार्यकर्ताओं ने सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महानगर की महामंत्री सुरेंद्र राणा के द्वारा किया गया।
+ There are no comments
Add yours