देहरादून के प्रेमनगर में लॉ कॉलेज के छात्रों पर स्थानीय युवकों ने हमला किया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

1 min read
डॉ. अजय मोहन सेमवाल। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत केहरी गांव में स्थानीय लोगों के खिलाफ कुछ छात्रों ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि हमलावरों ने छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकालकर पीटा. सूचना पर पहुंची पुलिस से भी हमलावरों ने अभद्रता की. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पीड़ित छात्रों को चोटें भी आई हैं.
पुलिस के मुताबिक, विकास कॉलोनी रानीपुर मोड़ हरिद्वार निवासी हर्षित अरोड़ा ने शिकायत दर्ज कराई वह देहरादून के एक लॉ कॉलेज का छात्र है. वर्तमान में प्रेमनगर में रहता है. उसके साथ संजीत सचदेवा, अभीजीत सिंह और वंश भारद्वाज भी रहते हैं. 8 नवंबर की देर शाम हर्षित अपने दोस्तों के साथ खाना खाने जा रहा था. लेकिन बाहर निकलने से पहले हॉस्टल की छत से जोर-जोर से आवाजें आ रही थी. हर्षित और उसके दोस्तों ने छत पर जाकर देखा तो कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे. मारपीट करने वालों ने उन्हें भी धमकाया और हॉस्टल में जाने के लिए कहा.
कुछ देर बाद मारपीट करने वाले सभी लोग हाथों में लाठी डंडे और हथौड़ा लेकर हॉस्टर के कमरे के सामने खड़े हो गए. हमलावरों ने हथौड़े से कमरे का दरवाजा तोड़ा और सभी को बाहर निकालकर जमकर पीटा. इस हमले में हर्षित, अभिजीत और संजीत के गंभीर चोटें आई.
आरोप है कि हमलावरों ने छात्रों के मोबाइल भी तोड़ दिए और कमरे में रखे दो अन्य मोबाइल, चांदी की चेन, एक स्मार्ट वॉच और लगभग 40 हजार रुपये कैश जो फीस और किराये के रखे हुए थे लेकर भाग गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिसकर्मियों के साथ भी हमलावरों ने अभद्रता की.
थाना प्रेम नगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है कि पीड़ित हर्षित अरोड़ा की शिकायत के आधार पर अंकुर नेगी, क्षैतिज, अमन चौधरी और तीरथ सिंह रावत के खिलाफ मुकदमा किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours