देहरादून, 18 फरवरी। केंद्रीय विद्यालय ओएजीसी देहरादून कक्षा 12 के विद्यार्थी सूर्यांश सेठी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परचम लहराया है। वैज्ञानिक स्वभाव और योग्यता के राष्ट्रीय मूल्यांकन परीक्षा कैंप नास्टा 2023 में सूर्यांश सेठी ने स्टेट टॉपर बन प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
सूर्यांश सेठी ने स्टेट एक्सीलेंस प्रमाण पत्र के साथ उत्तराखंड में स्टेट रैंक वन पाने का गौरव हासिल किया है। नास्टा -2023 में सूर्यांश को चार ए प्लस और चार ए ग्रेड के साथ गोल्ड स्टेट अवार्ड मिला है। यह परीक्षा दिसम्बर 2023 में आयोजित की गई थी। सूर्यांश के पिता पुष्कर सिंह धामी के जन संपर्क अधिकारी हैं।
चार में ए प्लास तो चार में ए ग्रेड हासिल करने वाले सूर्यांश के आठ पैरामीटर थे। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अभिलेख ने किशोर को बधाई दी है। उनका कहना है कि केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी शैक्षणिक विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कैंप नास्टा का लक्ष्य कक्षा पांच से 12 तक के विद्यार्थियों के वैज्ञानिक व तकनीकी स्वभाव की पहचान करते हुए उन्हें आगे बढ़ाना है।
+ There are no comments
Add yours