डॉ. अजय मोहन सेमवाल। केदारनाथ में सरस्वती नदी किनारे केदार गाथा संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है। पुनर्निर्माण के दूसरे चरण में संग्रहालय भवन का निर्माण पूरा होने को है। इस संग्रहालय में केदारनाथ से जुड़ीं वस्तुएं, साहित्य व संसाधन रखे जाएंगे। साथ ही आपदा से पहले, आपदा के बाद और मास्टर प्लान से तैयार होने वाली केदारपुरी के दर्शन भी होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत केदारनाथ को मास्टर प्लान के तहत सुरक्षित और सुंदर बनाया जा रहा है। पुनर्निर्माण के पहले चरण में मंदिर परिसर और मंदिर मार्ग का विस्तार, आदिगुरु शंकराचार्य के समाधिस्थल के भव्य निर्माण सहित अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य हो चुके हैं।
वहीं, दूसरे चरण में भवन निर्माण से जुड़े कार्य जोरों पर चल रहे हैं, जिसमें केदारगाथा संग्रहालय भी शामिल है। लोक निर्माण विभाग द्वारा संग्रहालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस संग्रहालय में केदारनाथ के प्राचीन इतिहास से लेकर भावी केदारपुरी के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
देव मूर्तियां भी संग्रहालय में संजोई जाएंगी
भारतीय संग्रहालय संस्थान के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन और केदारनाथ मास्टर प्लान के कंसल्टेंट की निगरानी में इस भव्य संग्रहालय में केदारनाथ से जुड़ी प्राचीन व दुर्लभ वस्तुओं, साहित्य को संजोया जाएगा।
संग्रहालय में आदिगुरु शंकराचार्य से जुड़े विषयों के साथ भगवान आशुतोष के केदारनाथ रूप, केदारनाथ की महिमा, केदारनाथ यात्रा इतिहास, पांडवों का केदारनाथ सहित पंच केदार से संबंध, केदारनाथ मंदिर से जुड़ा साहित्य व संस्कृति, ताम्रपत्र, शिलापट, अभिलेख, वर्तन, वस्तुएं, देव निशाष, देव मूर्तियां भी इस संग्रहालय में संजोई जाएंगी।
संग्रहालय में चार वेद, पुराण, शिव महापुराण सहित अन्य धार्मिक ग्रंथों की प्रतियां भी रखी जाएंगी। यही नहीं जून 2013 की आपदा से पहले के केदारनाथ, आपदा से प्रभावित केदारनाथ और मास्टर प्लान के तहत सुरक्षित किए जा रहे केदारनाथ के साथ भविष्य की दिव्य व भव्य केदापुरी के चित्र इस म्यूजियम में रखे जाएंगे।
भारतीय संग्रहालय संस्थान के मार्गदर्शन में केदार गाथा संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है। संग्रहालय में केदारनाथ से जुड़ी हर प्रकार की वस्तु, साहित्य और धर्म से जुड़ी सामग्री रखी जाएगी। आने वाले समय में यह संग्रहालय बाबा केदार के भक्तों को धाम के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराएगा।
-रवि शर्मा, कंसलटेंट, केदारनाथ मास्टर प्लान योजना
-रवि शर्मा, कंसलटेंट, केदारनाथ मास्टर प्लान योजना
+ There are no comments
Add yours