JEE Mains 2024: जारी होने वाली है NTA आंसर सीट, क्लिक कर जानें कहां कर सकते हैं चेक

1 min read

नई दिल्ली, 19 अप्रैल। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) संभवतः संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) सत्र 2 की उत्तर कुंजी आज (19 अप्रैल) जारी करेगी. अंतिम जेईई मेन्स उत्तर कुंजी जारी होने के बाद, एनटीए कट-ऑफ के साथ परिणाम घोषित करेगा. जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.ac.in उत्तर कुंजी और जेईई मेन्स परिणाम लिंक उपलब्ध कराएगी.

एनटीए जेईई मेन्स सत्र 2 का परिणाम जेईई एडवांस्ड, अखिल भारतीय रैंक धारकों और राज्य-वार टॉपर्स के लिए कट-ऑफ के साथ घोषित किया जाएगा. जनवरी में आयोजित जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा में, 23 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए.

सत्र 1 में जेईई मेन्स पंजीकरण की कुल संख्या 12,21,624 और सत्र 2 में 12.57 लाख थी. यदि कोई उम्मीदवार दोनों सत्रों में उपस्थित हुआ है, तो अंतिम मेरिट सूची तैयार करते समय जेईई मेन्स में उम्मीदवार के सर्वश्रेष्ठ अंकों पर विचार किया जाएगा.

जेईई मेन्स रिजल्ट उत्तर कुंजी जारी होने के बाद घोषित किया जाएगा. jeemain.nta.ac.in वेबसाइट अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम की जांच और डाउनलोड करने के लिए लिंक सक्रिय कर देगी.

2023 में सबसे अधिक उपस्थिति थी
पिछले साल, सत्र 2 के लिए कुल 9,31,334 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 8,83,367 परीक्षा में उपस्थित हुए थे. दूसरे सत्र में कुल उपस्थिति 94.83 फीसदी रही. सत्र 1 की परीक्षा में, एनटीए ने 95.8 प्रतिशत के साथ अब तक की सबसे अधिक उपस्थिति दर्ज की.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours