जेईई-मेन-2024 अप्रैल सेशन: एलन देहरादून का आर्यन सिटी टॉपर

1 min read

23 स्टूडेंट्स ने 99 से अधिक पर्सेन्टाइल एवं 5 स्टूडेंट्स ने फिजिक्स में 100 एवं 1 स्टूडेंट्स ने मैथ्स में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया
देहरादून।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2024 के अप्रैल सेशन का परिणाम जारी कर दिया। परिणाम में एलन देहरादून के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।

एलन देहरादून के सेंटर हैड गिरिश गौड ने बताया कि एलन के क्लासरूम स्टूडेंट आर्यन कौशिक ने 99.93 पर्सेन्टाइल स्कोर कर सिटी टॉप किया है। वहीं सारांश यादव ने 99.92 पर्सेन्टाइल स्कोर कर सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एलन देहरादून के 138 स्टूडेंट्स ने 90 से अधिक पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इसमें 23 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेन्टाइल से अधिक, 42 स्टूडेंट्स ने 98 से अधिक, 80 स्टूडेंट्स ने 95 से अधिक पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। एलन देहरादून के 147 से ज़ादा स्टूडेंट्स ने एडवांस क लिए क्वालीफाई किया है एलन देहरादून में सारांश यादव ने मैथ्स में 100 पर्सेन्टाइल एवं स्वास्तिक पंत, लक्ष्य पंत, आदित्य कोठियाल, आशीष गौतम एवं अथर्व शैली ने फिजिक्स में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। परिणाम जारी होने पर एलन देहरादून में फैकल्टीज ने स्टूडेंट्स और उनके पेरेन्ट्स का मुंह मीठा करवाया और शुभकामनाएं दी।

नेशनल रिजल्ट में अभी तक देखे गए परिणामों के अनुसार एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इसमें 4 स्टूडेंट्स ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं। परफेक्ट स्कोर करने वालों में एलन के क्लासरूम स्टूडेंट हिमांशु, आदित्य कुमार, नीलकृष्णा और दक्षेश मिश्रा हैं। इनके साथ ही इशान गुप्ता व मीत विक्रम भाई ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। एलन की छात्रा द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने गर्ल कैटेगिरी में आल इंडिया टॉप किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours