आगरा/लखनऊ, 26 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, राष्ट्र सर्वोपरि है। राष्ट्र तभी मजबूत हो सकता है, जब हम सब एकजुट रहेंगे। बंटेंगे तो कटेंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वैसी गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। एक रहेंगे- नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे। योगी आगरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
बांग्लादेश की गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए
योगी आदित्यनाथ बोले कि बांग्लादेश में हाल में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए हैं, जिस कारण प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़ना पड़ गया। हालांकि, इसके बाद भी पड़ोसी देश में हिंसा की घटनाएं जारी रहीं, जिनमें हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर हमले किए गए। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की एक क्लिप ‘एक्स’ पर भी साझा की।
पीएम का ‘रोल प्ले’ न करें योगी आदित्यनाथ: अखिलेश यादव
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उक्त बयान पर तंज कसते हुए कहा कि वह (योगी) प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, कम से कम उन्हें प्रधानमंत्री का ‘रोल प्ले’ नहीं करना चाहिए।
उन्होंने संवाददाताओं से एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यह कार्य प्रधानमंत्री का है, भारत सरकार का है कि दुनिया में किस देश के साथ कैसा संबंध रखना है। यह पहली बार मुख्यमंत्री नहीं कह रहे हैं। मुख्यमंत्री पहले भी कह चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वाले उन्हें समझाएंगे कि दिल्ली वाले फैसलों में वह हस्तक्षेप न करें।’
+ There are no comments
Add yours