उदयपुर, 1 सितम्बर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर किताब में अकबर का जिक्र होगा तो जला देंगे. उन्होंने उदयपुर में कहा कि अकबर को ‘महान’ कहना ‘बड़ी मूर्खता’ है. हमने सभी किताबों की जांच की है. उसमें उसका जिक्र नहीं है. अगर ऐसा है तो किताब जला दी जाएगी.
अकबर बलात्कारी, उसे महान कहना मूर्खता : शिक्षा मंत्री
दरअसल, उदयपुर में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अकबर जैसे बलात्कारी, हमलावर का राजस्थान की किताबों में जिक्र नहीं होगा. अकबर बलात्कारी और हमलावर था. उसे महान कहना बड़ी मूर्खता है. हमने सभी किताबों की जांच की है. उसमें उसका जिक्र नहीं है. अगर ऐसा है तो किताब जला दी जाएगी.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पहले भी बताया था अकबर को रेपिस्ट
इससे पहले भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अकबर को रेपिस्ट बताया था. उन्होंने कहा था कि अकबर लड़कियों को उठाकर ले जाता था. वह बलात्कारी था और इसलिए किताबों में अकबर के बारे में नहीं पढ़ाया जाना चाहिए. अकबर महान बिलकुल भी नहीं था. अकबर तो एक आक्रांता था, जो मीना बाजार लगाकर सुंदर महिलाओं और लड़कियों को उठाकर ले जाता था और फिर उनके साथ दुष्कर्म करता था. ऐसे बलात्कारियों को किताबों में पढ़ाए जाने की कोई जरूरत नहीं है.
उनकी मानसिकता गुलामी की रही होगी
मदन दिलावर ने आगे कहा था,’अकबर एक दुष्कर्मी था और दुष्कर्मी कभी महान नहीं हो सकता है. जिन लोगों ने भी पहले पुस्तकें लिखी हैं, उनकी मानसिकता गुलामी की रही होगी. इसलिए उन्होंने इसे पाठ्यक्रम में शामिल कर दिया. मैं सभी की समीक्षा करा रहा हूं. इसके लिए एक कमेटी बना रहा हूं. यह कमेटी जानकारी देगी की किस जगह पर इतिहास को तोड़-मरोड़कर दिखाया जा रहा है.
+ There are no comments
Add yours