मथुरा, 12 फरवरी। उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज सोमवार को सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां यमुना एक्सप्रेस-वे पर टायर पंक्चर होने से अनियंत्रित बस में कार घुस गई और दोनों वाहनाें में आग लग गई। आग इतनी खतरनाक थी कि कार में सवार लोगों को बचने का कोई मौका नहीं मिला। कार सवार 5 लोगाें के मौत हो गई है। मृतकों की पहचान और कार के बारे में कोई जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो पायी है।
हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज सोमवार को सुबह-सुबह के वक्त दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक बस में तेज रफ्तार कार घुस गई और फिर अचानक से दोनों वाहनाें में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आग की भीषण लपटों में 5 लोग जिंदा जल गये। लोगों को संभलने का कोई मौका नहीं मिला।
पहिया पंचर हाेने से बस अनियंत्रित
बताया जा रहा है कि, आगरा से नोएडा जा रही प्राइवेट वॉल्वो बस का अचानक पहिया पंचर हो गया था, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क पर तिरछी हो गई थी, लेकिन तभी पीछे से तेजी से आ रही एक स्विफ्ट कार बस से टकरा गयी, जिससे भीषण हादसा हो गया। जोरदार टक्कर से कार और बस दोनों में भयंकर आग लग गयी। घटना आज सोमवार को सुबह करीब पौने आठ बजे की बताई जा रही है।
वाहनों के टकराने से दोनों वाहनों में आग लग गई
मिली जानकारी के अनुसार, वाहनों के टकराने से दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसके चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया। इस बीच घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। इस दौरान मौके पर पहुंचकर दमकल की गाड़ियों ने वाहनों में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि, बस में सवार यात्री तो सुरक्षित निकाल लिए गए, लेकिन कार सवार पांच लोगों की जलने से मौत हो गई, अभी कार और मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। जब तक आग बुझती तब तक कार सवार पांच लोग जिंदा जल गये थे।
+ There are no comments
Add yours