विदेशों में खेलकर लौटीं हॉकी खिलाड़ी मनीषा चौहान का ढोल नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत

1 min read
हरिद्वार, 11 जून। हरिद्वार के श्यामपुर गांव तथा मूल रूप पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली मनीषा चौहान का भारतीय महिला हॉकी टीम में चयन हुआ है। वह भारतीय टीम के साथ एफआईएच परो लीग में खेलने के गई थीं। लीग में भारत, बेल्जियम, अर्जेंटीना, जर्मीनी और ग्रेट ब्रिटेन की टीम शामिल थी।
भारतीय टीम के दो-दो मैच चारों टीम के साथ हुए। इसमें चार मैच लंदन और चार मैच बेल्जियम में भारतीय टीम की ओर से खेले गए। मनीषा चौहान ने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर की शुरूआत अर्जेटीना के साथ खेलकर की।
हालांकि, भारतीय टीम कोई भी मैच नहीं खेल सकी। मनीषा चौहान भी गोल दागने में सफल नहीं हो सकी, लेकिन टीम और मनीषा चौहान का प्रदर्शन अच्छा रहा। मंगलवार को घर पहुंची मनीषा चौहान ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
ग्रामीणों ने मनीषा का फूलमाला, ढोल, नगाड़ों से अपनी हॉकी खिलाड़ी का स्वागत किया। कहा कि मैं एक दिन गांव और देश का नाम रोशन जरूर करूंगी। देश के लिए मेडल लेकर आऊंगी। कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय मैच खेलन पर मुझे बड़ा डर लगा, लेकिन मैंने सोचा कि मुझे बहुत मुश्किल से पहला मौका मिला है, इसलिए, मेहनत लग्न के साथ खेली। इस मौके पर मनीष चौहान के पिता ज्ञान सिंह चौहान, माता वीणा देवी, भाई राहुल, कोच बलविंदर सिंह, ज्ञान सिंह, ममता देवी, पाल सिंह, कविता देवी, भगत सिंह, छाया देवी, पाल सिंह, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours