नई दिल्ली, 23 अगस्त। दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के नॉन कॉलिजिएट वुमंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) ने अंडरग्रैजुएट कोर्सों के लिए अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। डीयू के 26 कॉलेजों में बने NCWEB के सेंटर्स में इस बार एडमिशन आसान होगा। क्योंकि पिछले साल के मुकाबले बीए और बीकॉम दोनों में ही अलग-अलग कॉलेजों में 2% से लेकर 10% तक की गिरावट है। रेगुलर कॉलेजों में यूजी कोर्सेज के लिए डीयू सीयूईटी के स्कोर के आधार पर दाखिले कर रही है। मगर एनसीवेब में कटऑफ यानी 12वीं क्लास के स्कोर के आधार पर दाखिले होंगे।
23 अगस्त सुबह 10 बजे से 25 अगस्त रात 11:59 बजे तक, स्टूडेंट्स 26 कॉलेजों में बने एनसीवेब के सेंटर्स में ऑनलाइन दाखिला ले सकेंगे। 30 अगस्त को दूसरी कटऑफ जारी की जाएगी।
DU NCWEB में कितनी सीटें
NCWEB के डीयू के 26 कॉलेजों में सेंटर्स हैं। बीए और बीकॉम की करीब 15,190 सीटें हैं। बीए की 9,230 और बीकॉम की 5,960 सीटें हैं। सिर्फ दिल्ली की लड़कियों के लिए यह बोर्ड सालभर शनिवार या रविवार और यूनिवर्सिटी में अकैडमिक ब्रेक के दौरान क्लास रखता है। एनसीवेब की डायरेक्टर प्रो गीता भट्ट कहती हैं, इस बार हमें करीब 22 हजार ऐप्लिकेशन मिली हैं। पहली कटऑफ में पिछले साल के मुकाबले 2% तक की कमी है। बस एक-दो कॉलेज से इसे ज्यादा नीचे किया है। इस बार हम सितंबर में क्लास शुरू कर देंगे।
डीयू में बीकॉम की कटऑफ
बीकॉम में लगभग सभी कॉलेजों ने कटऑफ को काफी नीचे किया है। अदिति महाविद्यालय और भगनी निवेदिता कॉलेज में यह सबसे कम 60% पर है, जो कि पिछले साल से 2% कम है। मिरांडा हाउस ने बीकॉम के लिए कटऑफ सबसे ऊपर 88% रखा है, जो कि 2023 के मुकाबले 1% कम है। हंसराज कॉलेज ने इसे 87% (1% ) पर रखा था। इन चार कॉलेजों को छोड़कर बाकी सभी कॉलेजों में 62% से लेकर 73% पर स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल जाएगा। जैसे, मोतीलाल कॉलेज में कटऑफ 63%, जीजस एंड मैरी में 72% है।
डीयू में बीए की कटऑफ 10% नीचे
बीए के अलग अलग कॉम्बिनेशन के लिए भी पिछले साल की तुलना में काफी कमी आयी है। बीए के पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री कॉम्बिनेशन की कटऑफ सभी कॉम्बिनेशन के लिए सबसे ऊपर है। मिरांडा हाउस 88% पर एडमिशन देगा, पिछले साल से यह 3% की कमी है। इसे हंसराज कॉलेज ने 87% (2% की गिरावट) पर रखा है। इस कोर्स के लिए अदिति महाविद्यालय ने 60%, तो भगनी निवेदिता कॉलेज ने सबसे कम कटऑफ 58% (10% नीचे) रखी है।
इन चार कॉलेजों को छोड़कर अलग-अलग कॉलेजों के सेंटर्स में स्टूडेंट्स को 63% से लेकर 72% तक में एडमिशन मिल जाएगा। बीए – इकनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस के लिए मिरांडा कॉलेज में 85% (5% की गिरावट), हंसराज कॉलेज में 87% (1% की कमी) पर दाखिला मिलेगा, जबकि बाकी कॉलेजों में 57% से लेकर 68% तक में सीट मिल जाएगी।
+ There are no comments
Add yours