हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा

1 min read

नैनीताल, 24 फरवरी। 8 फरवरी को हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसा और नमाज स्थल हटाने के दौरान हुए विवाद व हिंसा और आगजनी के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को 16 दिन बाद आखिरकार नैनीताल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए बताया अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही थी।

मास्टरमाइंड मलिक, उसकी पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया था मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी हिंसा के बाद पुलिस ने अब्दुल मलिक और उसकी पत्नी सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया था। हिंसा के बाद से पुलिस ने उसकी संपत्ति को भी कुर्क किया था। आठ फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध मदरसा और धर्मस्थल ढहाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था। पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, रामनगर कोतवाल समेत 300 से अधिक पुलिसकर्मी और निगमकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना भी फूंक दिया। प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही पैर में गोली मारने के आदेश दिए थे, जिसमें पिता-पुत्र समेत छह लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी। सरकारी जमीन हड़पने, मरे हुए व्यक्ति के नाम से शपथ पत्र देने, न्यायालय में मरे हुए व्यक्ति के नाम से रिट डालने के मामले में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने कोतवाली में तहरीर सौंपी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी साफिया मलिक सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आईपीसी 417 और 120 बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

16 फरवरी को नैनीताल पुलिस ने अब्दुल मलिक समेत नौ लोगों के पोस्टर जारी किए थे। इस दौरान एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपियों के पोस्टर हल्द्वानी समेत पूरे नैनीताल जिले और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए गए है।

अब्दुल मलिक को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिदेशक ने 50,000, डीआईजी कुमाऊं के तरफ से 5,000, एसएसपी नैनीताल ने ढाई हजार नाम दिया है। इसके अलावा हल्द्वानी पुलिस ने हिंसा के तीन अन्य आरोपियों को भी हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है। जिनके द्वारा पुलिस की गाड़ियों में आगजनी की गई थी। अभी भी हिंसा के कई आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक बनभूलपुरा हिंसा में अभी तक अब्दुल मलिक सहित 81 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours