एनटीपीसी में नौकरी का बेहतरीन मौका, 10वीं पास और इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले करें अप्लाई

1 min read

नई दिल्ली, 24 जुलाई। एनटीपीसी (NTPC) की सहायक कंपनी एनटीपीसी खनन लिमिटेड (NML) को कोयला खनन में माइनिंग, ओवरमैन, मैगजीन इंचार्ज, मैकेनिकल सुपरवाइजर समेत अन्य ढेरों पदों पर योग्य व्यक्तियों की तलाश है। इन पदों पर नौकरी करने वाले इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2024 है।

एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी की स्वामित वाली सहायक कंपनी है। इसमें सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है। किस पद पर कितनी वैकेंसी निकली हैं, इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं।

पदों की संख्या:- माइनिंग ओवरमैन 67, मैगजीन इंचार्ज 9, मैकेनिकल सुपरवाइजर 28, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर 26, वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्चर 8, जूनियर माइन सर्वेयर 3, माइनिंग सरदार 3, कुल 144।

शैक्षिक योग्यता:- इन पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों हेतु पदानुसार शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। इसमें 10वीं/राज्य तकनीकी बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ माइन सर्वे/माइनिंग/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिकल/प्रोडक्शन/ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। डाउनलोड करें- https://jobapply.in/nml2024/Adv-Hindi.pdf

आयु सीमा:- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के लिए ऊपरी आयुसीमा 40 वर्ष होगी। उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।
सैलरी:- माइनिंग सरदार के पद को छोड़कर बाकी सभी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 50,000/- रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी। वहीं माइनिंग सरदार को 40,000/- रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
कार्य की अवधि:– शुरू में 3 वर्ष के लिए उम्मीदवारों को काम पर रखा जाएगा। हालांकि इसे अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया:- पात्र उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और उसके बाद कौशल परीक्षा यानी स्किल टेस्ट से गुजरना होगा।

सीबीटी परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे। जिसमें 40 प्रश्न सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, मात्रात्कम योग्यता, तर्कशक्ति से होंगे। बाकी 80 सवाल व्यापार/विषय विशेष से पूछे जाएंगे। परीक्षा रांची, झारखंड और भुवनेश्वर में निर्धारित सेंटर पर आयोजित की जाएगी। वहीं स्किल टेस्ट ओडिशा में एनटीपीसी/एनएमएल की किसी भी कोयला खनन परियोजना में आयोजित की जाएगी। अन्य डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours