देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन शो ‘समारम्भ’ का आयोजन

0 min read

देहरादून, 2 फरवरी। जब प्रकृति उतरकर परिधानों में आती है तो तब अलग ही छटा नजर आती है। और ऐसी ही एक अद्भुत छटा देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित फैशन विभाग के ग्रेजुएशन शो ‘समारम्भ’ में देखने को मिलीं, जिसमें छात्रों के डिज़ाइनर कलेक्शंस ने अपना जलवा बिखेरकर सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, तपस्या को बेस्ट डिज़ाइनर के खिताब से नवाज़ा गया।

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन शो का आयोजन
शुक्रवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में फैशन डिज़ाइन विभाग द्वारा ग्रेजुएशन शो ‘समारम्भ’ का आयोजन किया गया, जिसमें अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा तैयार फैशन कलेक्शंस को मॉडल्स द्वारा पेश किया गया। फैशन कलेक्शंस में इस बार छटा बिखरी प्रकृति की खूबसूरती की, जिसमें अंडर वॉटर, स्प्रिंग समर, नाईट स्काई गैलेक्सी सहित प्रकृति के विभिन्न रंगों को प्रदर्शित किया गया।

इसके अलावा इटैलियन फैशन, सरफेस एमबेलेंशमेन्ट, कोरल और ब्राइड मेड थीम्स पर आधारित बेहतरीन कलेक्शंस पहने मॉडल्स का भी दर्शकों ने तहेदिल से स्वागत किया। वहीं, रैंप पर जब छात्रों ने मॉडल्स के रूप में चहलकदमी की तो वहाँ मौजूद सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका इस्तकबाल किया। सर्द मौसम में भी फैशन का जूनून गर्माहट पैदा कर रहा था और छात्रों का जोश सुनहरे भविष्य की नयी इबारत लिख रहा था। जिज्ञासा, प्रिया, आँचल, निकिता, शगुन, कार्तिक, अनिष्का, काजल ने अपने कलेक्शंस से फैशन जगत में नयी तस्वीर की उम्मीद जगाई।

तपस्या को बेस्ट डिज़ाइनर के खिताब से नवाज़ा गया


वहीं आखिर में विभिन्न वर्गों में विजेताओं की घोषणा की गयी, जिसमें तपस्या को बेस्ट डिज़ाइनर, प्रियंका को बेस्ट थीम, काजल को बेस्ट ड्रेप, अनिष्का को बेस्ट एमबेलेंशमेन्ट, शगुन को बेस्ट सिलविट्स के खिताब से नवाज़ा गया। इसके अलावा बच्चों की रैंप वॉक ने भी दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। ‘समारम्भ’ फैशन शो में मुख्य अतिथि के तौर पर फेविक्रिल प्रोफेशनल टीचर वन्दिता और नेचर फोटोग्राफर अभिषेक विश्नोई उपस्थित रहे। वहीं, कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ आरके त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours