केदारनाथ उपचुनाव को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में चस्पा किया जाएगा गजट नोटिफिकेशन

1 min read

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। केदारनाथ उपचुनाव के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. एक ओर राजनीतिक पार्टियां केदारनाथ उपचुनाव को जीतने के लिए दमखम से तैयारी में जुटी हुई हैं, वहीं, दूसरी ओर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से भी चुनाव संबंधित तमाम व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही हैं. केदारनाथ उपचुनाव के लिए जारी की तिथियों के अनुसार 22 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां, प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया में जुटी हुई हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी. किसी भी चुनाव के दौरान न सिर्फ प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरते हैं बल्कि अन्य पार्टियों सपा, आप, बसपा, यूकेडी के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमाते हैं. फिलहाल, केदारनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर चुकी है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए जो तिथियां निर्धारित की थी उसके तहत 22 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. लिहाजा केदारनाथ उपचुनाव के दृष्टिगत रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में गजट नोटिफिकेशन चस्पा किया जाएगा. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. तय कार्यक्रम के अनुसार 29 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रखी गई है. 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी. 4 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है. इसके साथ ही 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours