उत्तराखंड के जाने माने लोक गायक प्रह्लाद मेहरा का निधन, अब नहीं सुनाई देगी सुरीली आवाज

1 min read

हल्द्वानी, 10 अप्रैल। उत्तराखंड के जाने माने लोक गायक प्रह्लाद मेहरा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. प्रह्लाद मेहरा के निधन से संगीत जगत को बड़ी क्षति पहुंची है. बताया जा रहा है कि प्रह्लाद मेहरा का हृदय गति रुकने से निधन हुआ है. वहीं, प्रह्लाद मेहरा के निधन से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर है.

बता दें कि प्रह्लाद मेहरा कुमाऊं के प्रसिद्ध लोक गायक थे, जो लगातार कुमाऊं की संस्कृति को आगे बढ़ाने के वाहक थे. ऐसे अचानक उनके निधन से संंस्कृति जगत से जुड़े लोग बेहद दुखी हैं. वहीं, प्रह्लाद मेहरा के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, नैनीताल उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट, उप्रेती सिस्टर्स समेत अन्य लोगों ने दुख जताया है.

वहीं, प्रह्लाद मेहरा के निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. प्रह्लाद मेहरा मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के नाचनी मल्ला भैंसकोट के रहने वाले थे. जो वर्तमान में हल्द्वानी के बिंदुखत्ता में रह रहे थे. उनके माता-पिता कुछ दशक पहले बिंदुखत्ता आकर बस गए थे. लोक गायकी के क्षेत्र में प्रह्लाद मेहरा ने कई मुकाम हासिल किए और हल्द्वानी में अपने मकान बनाया. जहां वो अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रह रहे थे.

बताया जा रहा है कि बुधवार को अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर परिवार वाले हल्द्वानी के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्रह्लाद मेहरा को मृत घोषित कर दिया. प्रह्लाद मेहरा के निधन के बाद उत्तराखंड के कई कलाकार उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. प्रह्लाद मेहरा के तीन बेटे हैं, उनके पार्थिव शरीर को उनके माता-पिता के आवास बिंदुखत्ता ले जाया गया है, जहां लोग उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours