देहरादून, 19 फरवरी। DAV कॉलेज में स्मार्ट लाइब्रेरी के निर्माण में गुणवत्ता की कमी और खानापूर्ति से काम करने को लेकर कॉलेज के छात्रों ने ठेकेदार और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर आंदोलन किया। विरोधस्वरूप छात्र कॉलेज की छत के ऊपर चढ़ गए और लाइब्रेरी का काम रुकवाकर उच्च कोटि की निर्माण सामग्री लगाने की मांग करने लगे।
DAV कालेज में लाखों की लागत से बन रही है लाइब्रेरी
कॉलेज में लाखों की लागत से लाइब्रेरी बन रही है। छात्रों ने इसमें घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप लगाकर काम रोकने के लिए ठेकेदार को कहा, लेकिन काम नहीं रोका गया। ऐसे में डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सोमवार को कुछ छात्रों को लेकर विरोध स्वरूप कॉलेज की छत पर चढ़कर हंगामा करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस बल पहुंची। पुलिस ने छात्रों को नीचे उतरने को कहा।
छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना था कि स्मार्ट लाइब्रेरी को बनाने में गुणवत्ता को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। छात्रों ने कहा कि 50 लाख की लागत से बनने वाली लाइब्रेरी को बनाने में खानापूर्ति की जा रही है। इसलिए पहले काम को रोका जाए और बेहतर क्वालिटी का सामान लगाया जाए। पुलिस और कॉलेज प्रशासन के कहने पर ठेकेदार ने काम रोका और निर्माण में लगाए टिन शेड को हटाना शुरू किया। इसके बाद जाकर छात्र छत से नीचे उतर आए।
+ There are no comments
Add yours