प्रदेश में बिजली फिर सस्ती…प्रति यूनिट गिरे दाम, नवंबर के बिल में दी जाएगी राहत

1 min read

डॉ. अजय मोहन सेमवाल। प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने फिर सस्ती बिजली का लाभ मिलेगा। यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत नवंबर में बिजली दरों में 88 पैसे प्रति यूनिट तक की औसत छूट दी है। नवबंर में उपभोक्ताओं के बिजली बिल में यह राहत प्रदान की जाएगी।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि नियामक आयोग ने बिजली खरीद की औसत खरीद लागत 5.03 रुपये प्रति यूनिट तय हुई है। एफपीपीसीए के तहत, अगर किसी महीने इन दरों से अधिक पर बिजली खरीदी जाती है तो उस हिसाब से उपभोक्ताओं से उसकी वसूली की जाती है। इसी प्रकार सस्ती खरीद पर उपभोक्ताओं को राहत दी जाती है। उन्होंने बताया कि यूपीसीएल ने इस साल अप्रैल से सितंबर माह के बीच औसत खरीद 4.71 रुपये प्रति यूनिट की दर पर की है।

इस अवधि में यूपीसीएल की विद्युत क्रय लागत में अनुमोदित विद्युत क्रय लागत के सापेक्ष 32 पैसे प्रति यूनिट (6.4 प्रतिशत) की कमी आई है जिससे 324 करोड़ की बचत हुई। इस बचत का लाभ उपभोक्ताओं को माहवार बिजली बिल में दिया जा रहा है।

यूपीसीएल ने जुलाई में 39.06 करोड़ की बचत से उपभोक्ताओं को 30 पैसे प्रति यूनिट, अगस्त में 67.10 करोड़ बचत से 52 पैसे प्रति यूनिट, सितम्बर में 28.88 करोड़ बचत से 23 पैसे प्रति यूनिट), अक्तूबर में 84.19 करोड़ बचत से 70 पैसे प्रति यूनिट और नवंबर में 104.49 करोड़ की बचत करके उपभोक्ताओं को औसत 88 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी है। इस बार जो बिल आएगा, उसमें यह छूट दी जाएगी।

किसे कितनी छूट मिलेगी
घरेलू – 26 से 70 पैसे, गैर घरेलू – 101 पैसे, गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी – 95 पैसे, प्राइवेट ट्यूबवेल- 31 पैसे, कृषि गतिविधियां – 43 पैसे, एलटी/एचटी इंडस्ट्री – 94 पैसे, मिक्स लोड/रेलवे ट्रैक्शन – 88 पैसे, ईवी चार्जिंग स्टेशन- 84 पैसे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours