यमकेश्वर, 8 अगस्त। प्रदेश सरकार की ओर से छात्रों की सुविधा के लिए बनाया गया समर्थ पोर्टल छात्रों की परेशानी का कारण बन गया है। राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में इन दिनों 12वीं कक्षा पास कर स्नातक में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं समर्थ पोर्टल बंद होने से परेशान हैं।
डिग्री कालेज बिथ्याणी ऋषिकेश एवं कोटद्वार के बीच में लगभग 60 किलोमीटर दूरी पर एकमात्र महाविद्यालय है, जिसमें दूर-दराज से छात्र छात्राएं अध्ययन करने आते हैं। इंटरनेट कनेक्टिविटी की असुविधा के कारण बहुत सारे छात्र-छात्राएं बी ए प्रथम वर्ष में प्रवेश नहीं ले पाए हैं, जिस कारण वे महाविद्यालय में आकर समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण दोबारा खोलने के लिए विनती कर रहे हैं। इस संबंध में प्राचार्य द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक को प्रार्थना पत्र भी प्रेषित किया गया| लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
महाविद्यालय के समर्थ पोर्टल नोडल अधिकारी डॉक्टर सुनील देवराडी ने बताया कि दूर-दूर से छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में आकर या फोन से संपर्क कर महाविद्यालय में प्रवेश के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन महाविद्यालय के पास कोई जवाब न होने के कारण उनकाे निराश लौटना पड़ रहा है। जिस कारण बहुत से छात्र छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित रह गए हैं| मीडिया प्रभारी डॉ राम सिंह सामंत ने बताया कि ग्राम प्रधान बिथ्याणी, ग्राम प्रधान बनचुरी एवं ग्राम प्रधान बिनक के द्वारा महाविद्यालय को एक ज्ञापन दिया गया है कि महाविद्यालय में छात्र हितों को देखते हुए प्रवेश प्रक्रिया पुनः चालू की जाए|
+ There are no comments
Add yours