देहरादून, 12 मार्च। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के फाइनल घोषित कर दिए हैं। इनमें गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा का नाम फाइनल किया गया है। गौर हो कि बीती 2 मार्च को बीजेपी ने उत्तराखंड के तीन लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किए थे।
गणेश गोदियाल का राजनीतिक इतिहास
कांग्रेस ने पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से गणेश गोदियाल को मैदान में उतारा है। गणेश गोदियाल उत्तराखंड की राजनीति में जाना-पहचाना नाम हैं। गणेश गोदियाल उत्तराखंड में जुलाई 2021 से लेकर अप्रैल 2022 तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। गणेश गोदियाल ने पहला विधानसभा चुनाव साल 2002 में थलीसैंण विधानसभा से लड़ा था। जिसमें उन्होंने अपनी जीत दर्ज कराते हुए रमेश पोखरियाल निशंक को हराया था। इसके बाद 2007 में वे थलीसैंण से दोबारा मैदान में उतरे, लेकिन इस बार उन्हें निशंक से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरी बार गणेश गोदियाल साल 2012 में श्रीनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतरे, परिसीमन के बाद थलीसैंण क्षेत्र को श्रीनगर विधानसभा का हिस्सा बन गया था। इस बार गोदियाल ने बीजेपी के धन सिंह रावत को हराया।
अल्मोड़ा में टम्टा फिर आमने-सामने
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से प्रदीप टम्टा के नाम पर कांग्रेस ने फिर से मुहर लगाई है। पिछली बार भी प्रदीप टम्टा को कांग्रेस ने मैदान में उतारा था, लेकिन अजय टम्टा से हार गये थे। इस सीट पर पिछली बार की तरह इस बार भी दोनों ही पुराने प्रत्याशी चुनावी मैदान में आमने सामने हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि जनता जीत का ताज किसके सिर पर पहनाती है।
हरिद्वार सीट पर सस्पेंस बरकरार
उधर, हरिद्वार लोकसभा सीट पर न तो बीजेपी न ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। बीजेपी ने गढ़वाल लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी नहीं उतारा है, जबकि, कांग्रेस ने नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर अभी प्रत्याशी नहीं उतारा है। माना जा रहा है कि इन सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगली सूची में इन सीटों पर भी प्रत्याशियों का नाम घोषित किया जा सकता है।
+ There are no comments
Add yours